इंदौर, जून 22 -- जब कोई अपना इस दुनिया से जाता है, तो मन में कई सवाल खड़े होते हैं। और जब कोई अपना जाता है, और उसकी मौत प्राकृतिक ना होकर हत्या होती है, तो सवाल और परेशान करते हैं। मेघालय में मारे गए राजा रघुवंशी के परिवार के साथ अभी यही हो रहा है। कई सवाल हैं, जो उन्हें परेशान कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस के ऐक्शन को लेकर भी परिवार वाले सवाल खड़े कर रहे हैं। राजा की हत्या को लेकर उनके बड़े भाई ने सोनम, राज के साथ ही पुलिस पर भी सवाल खड़े किए हैं।क्या बोले राजा के भाई राज कुशवाहा, सोनम रघुवंशी का कथित प्रेमी है। इस हत्याकांड के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि सोनम ने राज के साथ रहने के लिए पति राजा रघुवंशी की हत्या करवा दी। हालांकि, इन बातों को लेकर परिवार पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। परिवार का कहना है कि अभी सच सामने आना बाकी है। इस दौरान राजा रघुवं...