इंदौर, जून 15 -- राजा रघुवंशी मर्डर केस में नित नई चीजें या खुलासे सामने आ रहे हैं। राजा की हत्या के बाद दफ्न वो राज बाहर आ रहे हैं जिन्होंने सोनम रघुवंशी का असली चेहरा सामने लाया है। सोनम के पकड़े जाने के बाद राज कुशवाहा के साथ एक फोटो तो आप देख ही चुके हैं। अब दोनों की एक और तस्वीर वायरल हो रही है। देखने से लग रहा है कि दोनों किसी मंदिर जा रहे हैं या आ चुके हैं। सोनम फिर एक बार राज के साथ इस फोटो में काफी खुश दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी की एक और फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में सोनम ने हल्के ग्रे कलर और सफेद लाइनिंग वाली एक साड़ी पहन रखी है। उसके ठीक बगल में राज कुशवाहा जिसके माथे पर तिलक है और उसने मरून रंग का कुर्ता पहना हुआ है। दोनों के साथ एक पीले कुर्ते में शख्स भी है जो सेल्फी लेता दिख रहा है। पीछे...