नई दिल्ली, जून 13 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाले नए खुलासे सामने आए हैं। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सियेम ने पुष्टि की है कि इस सनसनीखेज मर्डर का मास्टरमाइंड और कोई नहीं, बल्कि राज कुशवाहा था और इस पूरे प्लान में सोनम ने उसकी पूरी मदद की थी। पुलिस का यह भी कहना है कि यह सुपारी के लिए मर्डर नहीं था, बल्कि दोस्त के लिए दोस्ती के नाम पर हत्या थी। जानकारी के अनुसार, राजा और सोनम रघुवंशी 11 मई को इंदौर में शादी के बंधन में बंधे। इसके बाद वे 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए, जिसमें गुवाहाटी होते हुए चेरापूंजी में उनका पहुंचना हुआ। उनका अंतिम पता उस समय मिला जब उन्होंने 23 मई को नोंग्रियात से चेक‑आउट किया, इसके कुछ ही समय बाद वे गायब हो गए। घटना के 16 दिन बाद सोनम अचानक यूपी के एक ढाबे में बदहवाश स्थिति में मिलती ...