चाईबासा, जून 18 -- चाईबासा। कांग्रेस भवन चाईबासा में बुधवार को प०सिंहभूम जिला के कांग्रेस महासचिव राज कुमार रजक के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास के अध्यक्षता में की गई। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना किया गया तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना किया। कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि राज कुमार रजक का निधन हम सभी लोगों के लिए अपूर्णीय क्षति है ,जिसका भरपाई कर पाना संभव नहीं है । विशेषकर कांग्रेस संगठन के प्रति उनका योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। शोक सभा में कांग्रेस जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा , अशोक बारीक , जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय , शिक्षा विभाग चेयरमैन पुरुषोत्तम दास पान , सोशल मीडिया चेयरम...