नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- मुंबई। कारोबारी राज कुंद्रा और उनकी पत्नी व अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर चल रहे 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक नई धारा धारा 420 (धोखाधड़ी) लगा दी है। इससे पहले धारा 402 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। एक अधिकारी के अनुसार, जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर अब धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति दिलाने के लिए प्रेरित करना) जोड़ी गई है। धोखाधड़ी का दोष सिद्ध होने पर सात साल तक की जेल और जुर्माने का प्रावधान है। दंपत्ति ने आरोपों का खंडन किया शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनके और उनके पति के खिलाफ फैलाए जा रहे आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत हैं। उन्होंने कहा कि एक कारोबारी विवाद को जबरन आपराधिक रंग दिया ...