नई दिल्ली, जून 13 -- इंटरनेशनल रिएलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का इंडियन वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर लॉन्च हो गया है। इस शो को होस्ट फिल्ममेकर करण जौहर कर रहे हैं और इसके पहले एपिसोड ने दर्शकों को चौंका दिया है। धोखा, रणनीति और विश्वास जैसे तीन मजबूत स्तंभों पर खड़े इस शो ने पहले ही हफ्ते में बड़ा ट्विस्ट दे दिया। शो के दूसरे एपिसोड में बिजनेसमैन और पब्लिक फिगर राज कुंद्रा को 'ट्रेटर' के रूप में पहचान लिया गया और उन्हें सबसे पहले शो से बाहर होना पड़ा। अपने एलिमिनेशन के बाद राज कुंद्रा ने कहा, "मैं यहां दिल जीतने और दोस्त बनाने आया था। मेरी पत्नी (बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी) सही कहती हैं कि मैं झूठ बोल ही नहीं सकता और शायद यही मेरी हार की वजह बनी, लेकिन मैं खुश हूं कि मैं खुद के प्रति सच्चा रहा।" 'द ट्रेटर्स' का फॉर्मेट काफी ...