नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का मानना है कि शादी निभाना मुश्किल काम है। कूची-कू वाला प्यार शादी के एक-दो साल में ही हवा हो जाता है। ऐसे में इंसान को रिश्ता मैच्योरिटी के साथ निभाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि शिल्पा को टाइम के लिए उन्होंने कौन सा नियम बना रखा है। उन्होंने कहा कि बच्चे होने के बाद भी अपने रिश्ते की गर्माहट बाकी रखनी चाहिए।देखे हैं उतार-चढ़ाव राज कुंद्रा फिल्मीज्ञान से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने रिश्ते में आने वाले उतार-चढ़ाव पर बात की। बोले, 'वो रिश्ता ही क्या जो पकड़ के रखना पड़े। अगर प्यार है तो रहेगा। आपको किसी को पकड़कर रखने की जरूरत नहीं है। अगर वह आपकी है तो आपके पास आएगी। मैं और शिल्पा एक-दूसरे की ताकत हैं। मुझे लगता है कि बीते 15 सालों में लोगों ने यह चीज देखी भी होगी। बहुत उतार-चढ़ाव...