नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी बीते दिनों प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन गए थे। उन्होंने बताया कि वह काफी समय से उनके प्रवचन सुन रहे हैं और रील्स भी शेयर करते हैं। राज ने यह भी बताया कि उनका वहां जाने का अनुभव कैसा रहा, साथ ही लंबी वेटिंग लिस्ट पर भी बोले। राज कुंद्रा ने बताया कि उन्होंने वहां किडनी देने की बात क्यों कही थी।एक दिन में मिलते हैं 50-60 लोग राज कुंद्रा फिल्मज्ञान के यूट्यूब चैनल पर थे। यहां उन्होंने बताया, 'मैं एक स्पिरिचुअल गुरु को लंबे समय से फॉलो कर रहा हूं। सच कहूं तो बीते 2 साल से में प्रेमानंदजी के मैसेज रीपोस्ट कर रहा हूं और मुझे मौका मिल गया। वह एक दिन में 50-60 लोगों से मिलते हैं। अंदर जाने के लिए करीब 1 एक साल की वेटिंग लिस्ट रहती है। मुझे और शिल्पा को उनसे मिलने का मौका मिला और यह मेरी जिं...