इंदौर, जुलाई 3 -- मेघालय में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी के परिवार ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है। सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनकी बेटी और राज कुशवाहा के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था। उन्होंने सवाल उठाया कि 17-18 हजार रुपये कमाने वाला राजा, उनकी लाखों रुपये कमाने वाली बेटी के सामने कहां ठहरता है?अफवाहों का बाजार गर्म, लेकिन सच कुछ और दैनिक भास्कर से बात करते हुए सोनम के पिता देवी सिंह ने साफ कहा कि ये अफवाहें और बेमतलब की बातें हैं। राज और सोनम के बीच कोई संबंध नहीं था। दोनों का रिश्ता सिर्फ काम तक सीमित था। उन्होंने बताया कि दोनों की मुलाकात कभी-कभार, 8-10 दिन में एक बार होती थी और वह भी ऑफिस के काम से। फोन पर बातचीत भी सिर्फ माल भेजने या काम से जुड़ी बातों त...