बगहा, फरवरी 23 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बेतिया राज के रानी निवास और राज कचहरी का जीर्णोद्धार किया जायेगा। इसके लिए राजस्व पर्षद के अध्यक्ष के के पाठक ने मंजूरी दे दी है। अध्यक्ष की मंजूरी के बाद रविवार को डीएम दिनेश कुमार राय ने बेतिया राज परिसर स्थित राजकचहरी और रानी के निवास का निरीक्षण किया। दोनों का जीर्णोद्धार 1 करोड़ 36 लाख की लागत से किया जायेगा। निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया है बेतिया राज की परिसम्पति अब बिहार सरकार की हो गई है। राज ड्योढी स्थित राज कचहरी और रानी निवास में अधिकारी रह सकें और कार्यों का सुचारू रूप से निष्पादन कर सकें इसको लेकर जीर्णोद्धार किया जायेगा। इसकी प्राक्कलन राशि की स्वीकृति मिल गईं है। अब टेंडर होना है। डीएम श्री राय ने बताया है राज कचहरी और रानी निवास ही जर्जर हालत में पहुंच गए हैं। लेकिन जीर्णोद्...