इंदौर, जून 23 -- इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में राजा के भाई विपिन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि हत्याकांड से कुछ दिन पहले राज और सोनम ने मिलकर एक कंपनी खोली थी, जो राज की मां चुन्नी देवी के नाम से थी। इस कंपनी के खाते में हत्याकांड से पहले 7 से 8 लाख रुपये जमा हुए थे, जिनका उपयोग सोनम ने हत्या के लिए किया। विपिन का शक है कि राज ने अपने तीन दोस्तों विकास, आकाश और आनंद को जो रुपये दिए थे, वे संभवतः इसी खाते से निकाले गए थे। ये रुपये राजा और सोनम के शिलॉन्ग पहुंचने से पहले दिए गए थे। विपिन का मानना है कि सोनम ने हत्याकांड से पहले ही यह षड्यंत्र रच लिया था। अब राजा का परिवार आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकता है। हालांकि, सोनम और राज को न्याय के दायरे में लाया गया है, ल...