धनबाद, जनवरी 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता मुगमा के प्रभात स्टेडियम में डीसीए के सुपर डिवीजन प्लेट ग्रुप के मैच में राज इलेवन क्रिकेट कोचिंग कैंप की टीम ने सुरेश क्रिकेट अकादमी को 203 रन के विशाल अंतर से हराकर टूर्नामेंट में लगातार अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए राज इलेवन ने 41 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए। इसमें सौरव शुक्ला ने 110 रन, अभय मंडल 65 और पवन यादव ने 55 रन की पारी खेली। जवाब में सुरेश क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 16 ओवर में 71 रन पर ही ढेर हो गई। शाकिब ने सात और रोशन निराला ने तीन विकेट लिया। आज के मैच में स्टेट पैनल अंपायर मनोरंजन कांजीलाल और पप्पू कुमार सिंह और स्टेट पैनल स्कोरर दीपक कुमार मैदान में उपस्थित रहे। टीम की इस जीत पर राज इलेवन क्रिकेट कोचिंग कैंप के अध्यक्ष विनय सिंह, सचिव दिलशाद खान,...