कोडरमा, दिसम्बर 24 -- कोडरमा। कोडरमा स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को क्रिसमस उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय की निदेशक सम्पा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मानवता का सच्चा सार एकता और आपसी सम्मान में निहित है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस पर्व प्रेम, करुणा, मानवता और भाईचारे का संदेश देता है, जिसे जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सुंदर क्रिसमस ट्री का निर्माण किया तथा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने क्रिसमस के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्राचार्य राहुल घोष ने बच्चों को क्रिसमस डे के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी दी तथा प्रभु यीशु के आदर्शों को जीवन म...