कोडरमा, जुलाई 12 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज इंटरनेशनल स्कूल, कोडरमा में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य राहुल घोष ने अपने संबोधन में कहा, अगर जनसंख्या अनियंत्रित रही तो समाज में असंतुलन पैदा होगा। विद्यालय के अध्यक्ष राम लखन सिंह ने अपने संदेश में विद्यार्थियों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार एवं गैर-सरकारी संगठनों द्वारा चलाए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और उन्हें इसके प्रति संवेदनशील बनने को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भाषण, कविता, पोस्टर, स्लोगन और विचार प्रस्तुतियों के माध्यम से "छोटा परिवार, सुखी परिवार" का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने बढ़ती जनसंख्या के कारण उत्पन्न समस्याओं जैसे- भूखमरी, बेरोजगारी, स्वास्थ्य संकट, आवास की कमी और प्रा...