कोडरमा, मई 25 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल राहुल घोष ने की। इस अवसर पर सत्र 2024 - 25 की वार्षिक परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवाले विद्यार्थियों को 2100 और 3100 की राशि प्रदान की गई। कक्षा दो से नमन राठौड़, समीक्षा कुमारी, अंकुश राज, हंजला, सनी देव, वानिया खुशदिल,, सना परवीन, सुरभि, पीयूष, अन्वय आर्य को स्कॉलरशिप प्रदान की गई। क्लास तीन से सारीमुद्दीन ख़ुशदिल और मिस्टी भारती तथा कक्षा चार से शादिया तनवीर और साक्षी प्रिया को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। ग्रुप बी में कक्षा छह से स्मृति कुमारी और शिफत रजा तथा कक्षा सात से कार्तिकेय कुमार और अंशिका अनुराग को छात्रवृत्ति की राशि प्रदान की गई। इस अवसर प...