कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा, उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को फूलों, गुब्बारों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाकर आकर्षक रूप दिया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। नन्हे-मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण, बलराम, गोप-गोपियों और यशोदा माता के रूप में सजकर मानो वृंदावन की छटा विद्यालय में साकार कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य राहुल घोष, शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना और पालना झुलाने के साथ हुई। जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा। इस अवसर पर राधा-कृष्ण बाल रूप सज्जा समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन रामलखन सिंह ने अपने संदेश में श्रीकृष्ण के जीवन से सत्य और धर्...