कोडरमा, फरवरी 26 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । कोडरमा स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में सीपीएस ओलंपियाड विजेताओं को सर्टिफिकेट और पदक छात्रों के बीच वितरण किया गया। मुख्य अतिथि निदेशक सम्पा सिंह ने छात्रों को बधाई दी और कहा कि ओलंपियाड स्तर पर जीते गए प्रमाण पत्र बच्चे के जीवन में बहुत महत्व रखते हैं। यह न केवल बच्चे के लिए, बल्कि माता-पिता, शिक्षकों और उनके सभी शुभचिंतकों के लिए भी प्रेरक क्षण होता है। सचिव सिद्धार्थ सिंह ने पदक विजेता और उत्तीर्ण छात्रों के बीच मेडल और प्रशस्ति पत्र का वितरण किया। स्कूल के 118 पदक विजेताओं में 47 स्वर्ण पदक, 24 रजत और 27 कांस्य पदक मिले। इस दौरान प्राचार्य राहुल घोष ने भी बच्चों को बधाई दी। मौके पर ओलंपियाड प्रभारी मो इकबाल और एसएससी प्रभारी आशीष भुजेल, शिवानी भारती,पूजा शेखर समेत अन्य शिक्षक -शिक्षिका...