सिमडेगा, जुलाई 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सिमडेगा पत्रकार संघ की बैठक रविवार को सर्किट हाउस में हुई। जिलाध्यक्ष आशीष शास्त्री ने बैठक की अध्यक्षता की। मौके पर झारखंड यूनियन ऑफ जर्नालिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, प्रदेश संयोजक रजत कुमार गुप्ता, प्रदेश सचिव रणधीर, प्रदेश कार्यालय अधिकारी विनय राज सहित जिले के 40 से भी अधिक पत्रकार उपस्थित थे। प्रदेश से आए अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर रजत गुप्ता ने कहा कि पत्रकार पेंशन योजना लागू करने के लिए संघ लंबी लड़ाई लड़ रही है। राज्य में पत्रकार पेंशन योजना जल्द लागु किया जाय। बैठक में जिले के पत्रकारों के सम्मान एवं उनके समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही पत्रकारों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर भी चिंता व्यक्त की गई। वहीं जिले के सभी पत्रकारों का सामूहिक बीमा करने एवं कोष ...