लखनऊ, जून 3 -- अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष बन गए हैं। सोमवार को सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। हज समिति में कुल 13 सदस्य हैं। इन सभी का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। पिछली हज समिति का कार्यकाल पिछले वर्ष दिसंबर में पूरा हो गया था। अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में राज्य हज समिति की पहली बैठक हुई। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने 14 मई को राज्य हज समिति का पुनर्गठन करते हुए सदस्य नामित करने की अधिसूचना जारी कर दी थी। इनमें अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, हरदोई की नगर पंचायत गोपामऊ के अध्यक्ष वली मोहम्मद, बरेली की नगर पंचायत धौरा टांडा के अध्यक्ष नदीमुल हसन, मुस्लिम धर्म विद्या एवं विधि विशेषज्ञ सैयद अली वारसी, हाफिज एजाज अहमद ...