समस्तीपुर, नवम्बर 4 -- समस्तीपुर। मतदाता जागरूकता को लेकर जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार राज्य स्वीप आइकॉन क्रांति प्रकाश झा का जिले में भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार ने की, जबकि संचालन नोडल पदाधिकारी सह एनडीसी रजनीश कुमार राय ने किया। अपने संबोधन में स्वीप आइकॉन ने कहा कि "मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी भी है। लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा। 6 नवंबर को होने वाले मतदान में हर व्यक्ति को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार ने कहा कि "मतदाता ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। व हीं, नोडल पदाधिकारी सह एनडीसी रजनीश कुमार राय ने कहा स्वीप कार्यक्रम के...