मिर्जापुर, जून 3 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 66 वीं सीनियर राज्य स्विमिंग चैंपियनशिप में विंध्याचल मंडल के तैराकों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो सिल्वर व छह कांस्य पदक झटकने में सफल रहे। जिला प्रधान तैराकी संघ के महामंत्री रामबिलास ने बताया कि पहले दिन 31 मई को महिला वर्ग के 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रानी निषाद व पुरुष वर्ग के 100 मीटर बैक स्ट्रोक में आदित्य साहनी को कांस्य पदक जबकि दूसरे दिन पुरुष वर्ग के 200 मीटर बैक स्ट्रोक व 200 मीटर फ्री स्टाइल में आदित्य साहनी को रजत, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में आदित्य को कांस्य तथा महिला वर्ग के 400 मीटर आईएम में अर्चना निषाद को कांस्य, 200 मीटर बैक स्ट्रोक में पूजा निषाद को कांस्य, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रानी निषाद को कांस्य पदक हथियाने मे...