देहरादून, मई 30 -- देहरादून। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने पांच अस्पतालों की संबद्धता समाप्त कर दी है। आयुष्मान योजना में निष्क्रियता के कारण प्राधिकरण की ओर से ये सख्त कार्रवाई की गई है। देहरादून, पिथौरागढ़, यूएसनगर के कुल पांच अस्पतालों पर एक्शन लिया गया है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड ने देहरादून के तीन अस्पताल, पिथौरागढ़ और यूएसनगर के एक- एक अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की है इन सभी पर छह माह से आयुष्मान योजना की गतिविधियों में निष्क्रियता के चलते प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की है। प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी ने कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध प्रत्येक अस्पताल को मानकों के अनुरूप अनिवार्य रूप से काम करना होगा। निष्क्रिय अस्पतालों की सूचीबद्धता समाप्त करने के लिए मानक बनाए गए हैं, उसी के अनुरूप कार्रवाई की ...