चतरा, जनवरी 15 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा राज्य स्वच्छ गंगा मिशन झारखंड एवं नमामि गंगे परियोजना के तत्वाधान में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित जवाहर लाल स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर पतंग महोत्सव का रंगारंग अगाज किया गया। जिसका उद्घाटन डीईओ दिनेश कुमार मिश्रा और जिला योजना पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। पतंग महोत्सव में शामिल बच्चों के बीच पतंग, धागे का वितरण किया गया। जिला मुख्यालय में पहली बार हुई पतंग महोत्सव को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला। बेहतर पतंगबाजी के लिए बच्चों को पेन मेडल और बैक देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। मौके पर शिक्षक सीमा श्रीवास्तव, श्याम केसरी, दीपक कुमार, जितेंद्र यादव,सुबीर, अबोध राम ने अहम भूमिका निभाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...