सराईकेला, नवम्बर 14 -- खरसावां, संवाददाता। खरसावां प्रखंड संसाधन केंद्र में राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह पर प्रखंड स्तरीय क्विज, निबंध, पेंटिंग, नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खरसावां प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खरसावां, प्लस टू उच्च विद्यालय खरसावां, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोटोबेडा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह आदि विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों ने गीत, संगीत, नाटक और भाषण समेत कई कला में प्रतिभा प्रदर्शित की। बच्चों ने अपने अंदर छिपी कला की प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम को देखकर उपस्थित पदाधिकारी और लोगों ने बच्चों को सराहा। खासकर नागपुरी नृत्य पर बच्चों ने खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में बीईईओ संजय कुमार जोशी, बीपीओ...