काशीपुर, नवम्बर 9 -- काशीपुर, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर रविवार को पूरे काशीपुर में उल्लास और देशभक्ति का माहौल रहा। यश कीर्ति सेतु संस्था की ओर से आयोजित मैराथन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए दौड़ लगाई। वहीं, शहर के विभिन्न संस्थानों में आंदोलनकारियों, प्रगतिशील किसानों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मैराथन का शुभारंभ गिरीताल रोड स्थित ज्ञानार्थी कॉलेज से किया गया, जिसमें उद्योगपति, व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, अध्यापक, अधिवक्ता आदि सहित करीब दो हजार लोगों ने भाग लिया। दौड़ में विजयी प्रतिभागियों को यश कीर्ति सेतु संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजन में पूर्व महापौर ऊषा चौधरी, एसपी एसके सिंह, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के अध्यक...