गिरडीह, जनवरी 15 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य की स्थापना में जिन महानुभवों ने अपना अमूल्य योगदान दिया है, उनके सपनों के अनुरूप झारखंड का निर्माण किया जाना चाहिए। चाहे वह स्व. रीतलाल प्रसाद वर्मा हों, दिशोम गुरु शिबू सोरेन हों या फिर डॉ. जगदीश प्रसाद कुशवाहा हों। इन सभी के सपनों को साकार करना आज की आवश्यकता है। उक्त बातें झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरुवार को जमुआ प्रखंड के भंडारो गांव में आयोजित स्व. रीतलाल प्रसाद वर्मा की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी समुदायों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है, जबकि भाजपा हमेशा एकपक्षीय राजनीति में लगी रहती है। इस अवसर पर गांडेय के पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने भी स्व. वर्मा के सामाजिक और...