हल्द्वानी, नवम्बर 9 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ को हल्द्वानी महानगर एवं जिला कांग्रेस कमेटी ने रजत जयंती गौरव दिवस के रूप में मनाया। रविवार को स्वराज आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों को माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि राज्य निर्माण में मातृशक्ति व छात्र शक्ति ने अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने चिंता जताई कि उत्तरांचल से उत्तराखंड तक की 25 वर्षीय यात्रा में पलायन नहीं रुका, रोजगार नहीं बढ़ा, केवल अफसरशाही व तानाशाही बढ़ी। महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह, महानगर महिला अध्यक्ष मधु सांगुड़ी और जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि 25 साल बाद भी जिन सपनों को पूरा करने के लिए राज्य का निर्माण किया गया वह अभी अधूरे हैं। आंदोलनकार...