जामताड़ा, नवम्बर 15 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं झारखण्ड राज्य के 25वें स्थापना दिवस रजत पर्व का उत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के समीप भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, उपायुक्त रवि आनंद सहित अन्य अधिकारियों ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों एवं आदिवासी कलाकारों के साथ मांदर एवं ढोल को बजाया। मौके पर उपायुक्त रवि आनंद ने समस्त जिलेवासियों को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं झारखण्ड राज्य के 25वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकृति, जंगल, जमीन एवं आदिवासी अस्मिता के संरक्षक, महान स्वतंत्रता सेनानी, आदिवासी महानायक भगवान बिरसा मुण्डा की जीवन से हम सबों को प्रेरणा मिलती है, उनके आदर्शों क...