सिमडेगा, नवम्बर 10 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य की रजत जयन्ती समारोह की तैयारी को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ नैमन कुजूर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में प्रखंड स्तर पर 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बीडीओ ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित कार्यक्रमों को अपने अपने स्तर पर रूपरेखा तैयार करें और जनता की भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर 11 नवम्बर को मनरेगा योजना से संबंधित कार्यक्रम होंगे। 12 नवम्बर को आवास का गृह प्रवेश कार्यक्रम होंगे तथा 13 नवम्बर को जेएसएलपीएस के द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम होंगे। मौके पर मुखिया उर्मिला कुजूर, जगेश्वर प्रधान, मनरेगा बीपीओ आयाजूल हक, आवास योजना समन्वयक ...