जामताड़ा, नवम्बर 8 -- राज्य स्थापना दिवस पर 14 नवंबर को लड़ना डैम में होगा वोट फेस्टिवल का आयोजन जामताड़ा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सौजन्य से जिला अंतर्गत लाधना डैम पर्यटन स्थल पर एक दिवसीय बोट फेस्टिवल का आयोजन आगामी 14 नवंबर को प्रात: 09:00 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक किया जाएगा। जिसमें निःशुल्क 6 इवेंट्स यथा बनाना राइड, रिंगो राइड, डिस्को राइड, कायक, वाटर रोलर एवं डूयो साइकिल आयोजित किए जाएंगे। उक्त जानकारी डीसी रवि आनंद ने दी। बताया कि इवेंट्स का आयोजन एडवेंचर ट्रैवलर एकेडमी, मोहनपुर रोड, पचंबा रोड, गिरिडीह के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील कर कहा कि सभी लोग अपने परिवार, दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ बोट फेस्टिवल में भाग लें। इसके...