सराईकेला, नवम्बर 9 -- सरायकेला, संवाददाता। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 11 नवम्बर से 14 नवम्बर, तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर डीडीसी रीना हांसदा ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जानकारी ली। बैठक में मनरेगा प्रकोष्ठ की ओर से बताया गया कि राज्य स्थापना दिवस के पर मनरेगा रोजगार दिवस 11 नवम्बर को आयोजन किया जाएगा। इस अंतर्गत प्रातः 8:00 बजे से 12:00 बजे तक पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी एवं रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रखंड स्तरीय कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा व जॉब कार्ड का वितरण किया जाएगा। इसके अलावे अवास को लेकर ग्राम सभा के साथ-साथ आवास योजनाओं के स्वीकृति पत्र का वितरण, पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश (गृह प्रवेशोत्सव) स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थित...