बोकारो, नवम्बर 13 -- राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को चास में हेल्पिंग हैंडस कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर संस्था के संस्थापक गोपाल मुरारका व डॉ दिपीका सिंह के निर्देशन में किया गया। जिसमें सैकड़ो आंखो के पुरुष व महिला मरीजो ने अपनी आंखे दिखाई। इस दौरान 37 मोतियाबिन्द के मरीज चिन्हित किए गए। चिन्हित मरीज का ऑपरेशन संजीव नेत्रालय में किया जाएगा l साठ मरीजों की रोशनी कम पाई गई व उनको चश्मा दिया गया l कई मरीजों को आंख साफ करने के लिए आई ड्रोप दिया गया l गोपाल मुरारका ने कहा कि आज के भागदौड़ व व्यस्त भरी जिंदगी में लोग आंखों के प्रति लपारवाह हो गये हैं। इससे बचने के लिए लोगों को 40वर्षो के बाद समय समय पर अपनी आंखे जांच करवाते रहनी चाहिए l मुरारका ने कहा की आज के शिविर में जांच के दौरान 90% लोग आं...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.