चम्पावत, नवम्बर 9 -- टनकपुर। विजन पब्लिक स्कूल में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विजन पब्लिक स्कूल में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य नवल किशोर तिवारी और प्रबंधक अजय देउपा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य एडवोकेट नवल किशोर तिवारी ने राज्य आंदोलन के विषय में विस्तार से बताया और राज्य आंदोलनकारियों के त्याग से विद्यार्थियों और उपस्थित जनों को रूबरू कराया। इस मौके पर भारत विकास परिषद के शाखा अध्यक्ष भुवन जोशी, संगीत शिक्षक अनिल पालीवाल, प्रत्यक्ष भंडारी, अंजू राय, गीता देउपा, रेनू बोहरा, दीपा जोशी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस...