पलामू, नवम्बर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। स्वयं सेवी संगठन सेसा की बैठक में भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवसके उलक्ष्य में 15-16 नवंबर को जोहार महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। मेदिनीनगर सदर प्रखंड के भुसड़िया में स्थित सेसा के व्यसायिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रेम भसीन की अध्यक्षता व संगठन के महासचिव डॉ कौशिक मल्लिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। महासचिव ने कहा कि जोहार महोत्सव के माध्यम से झारखंड के लोक कला एवं सांस्कृतिक व प्राकृतिक विरासत से आम जनमानस को रू-ब-रू करना है। समारोह का उद्घाटन दिनांक 15 नवंबर को दिन के 11 बजे किया जाएगा, जबकि समापन समारोह 16 को शाम चार बजे होगी। झारखंड के लोक नृत्य, ग्रामीण व्यंजन, विभिन्न हस्तशिल्प, वस्त्र व पहनावा का प्रदर्शनी सह बिक्री की व्यवस्था एवं माटी कला, बांस शिल...