पलामू, नवम्बर 15 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रांची के मोरहाबादी मैदान में शनिवार को आयोजित हुई झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती मुख्य समारोह में प्रदेश के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मुख्य अतिथि के रूप में अन्य अतिथियों के साथ पलामू की भी कई योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया। जिले के विश्रामपुर और पाटन थाना के नवनिर्मित भवन, पाटन प्रखंड अंतर्गत सतौवा गांव में बेलाही नदी पर पुल निर्माण कार्य और मेदिनीनगर में फायर स्टेशन के चहारदीवारी निर्माण कार्य का औपचारिक उदघाटन किया गया। रांची के मुख्य समारोह में चैनपुर स्थित श्री प्रताप हरि प्लस-2 उच्च विद्यालय में 100 बेड के छात्रावास का निर्माण कार्य, पथ निर्माण विभाग अंतर्गत शाहपुर-गढ़वा भाया बुढ़ीवीर पथ के राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य, हुटार से चैनपु...