पाकुड़, नवम्बर 12 -- हिरणपुर। एसं राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित आवासों का गृहप्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा नामित नोडल पदाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, जिला समन्वयक निभा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडु दिलीप की उपस्थिति में बरमसिया पंचायत के चक लखनपुर ग्राम एवं सुंदरपुर पंचायत के सुंदरपुर ग्राम में लाभुक परिवारों को अबुआ आवास योजना के तहत बने नए घरों की चाबी सौंपी गई। नोडल पदाधिकारी और पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से गृहप्रवेश करवाकर लाभुकों को बधाई दी और सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना की जानकारी दी। वहीं केंदुआ पंचायत में एमओ संतोष कुमार की मौजूदगी में लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया। पूरे प्रखंड में 150 लाभुकों का...