रांची, नवम्बर 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रांची विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत रविवार को डोरंडा कॉलेज के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम एनएसएस समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार के निर्देशन में आयोजित हुआ। भाषण, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रांची वीमेंस कॉलेज से शालिनी गुप्ता, दूसरे स्थान पर आईएलएस से खुशनुमा परवीन और तीसरे स्थान पर निर्मला महाविद्यालय से सौम्या कुमारी रहीं। इसी तरह निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता चुने गए। मुख्य अतिथि छात्र संकायाध्यक्ष डॉ सुदेश कुमार साहू ने कहा कि ऐसे आयोजन केवल प्रतिभा प्रदर्शन के मंच भर नहीं होते, बल्कि विद्यार्थियों में से...