हल्द्वानी, नवम्बर 8 -- हल्द्वानी। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर भारत विकास परिषद, काठगोदाम शाखा ने जेडीएम पब्लिक स्कूल दमुवाढुंगा में शनिवार को वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान दमुवाढुंगा में जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र बांटे गए। अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि परिषद की ओर से सेवा और संस्कार कार्यक्रमों की श्रृंखला में 9 नवंबर को हनुमान धाम छोई (रामनगर) में सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। परिषद ने बताया कि इन आयोजनों का उद्देश्य समाज सेवा और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रसार को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में संरक्षक दीपक माहेश्वरी, सचिव नीलम शर्मा, गरिमा-विशाल सिंघल, अरुणा-आलोक सक्सेना, दीपक बिष्ट, अलकनंदा माहेश्वरी, ममता खुल्लर, पूनम सैनी, पार्षद तनुजा जोशी एवम अन्य स्थानीय सदस्यों ने सहभागिता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...