देहरादून, नवम्बर 9 -- फोटो देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर दून डिफेंस ड्रीमर्स में पौधरोपण किया गया। सहस्रधारा रोड स्थित जेके टॉवर कैंपस में छात्र, अभिभावक और स्टाफ ने मिलकर पौधे रोपकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। संस्थापक एवं सीईओ हरिओम चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि ही नहीं, हराभरा पर्वतीय राज्य भी है। अगर हम आज एक-एक पौधे लगाएंगे तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा, शुद्ध पानी और सुरक्षित भविष्य दे पाएंगे। दून डिफेंस ड्रीमर्स का हर विद्यार्थी केवल ऑफिसर बनने की तैयारी ही नहीं कर रहा, बल्कि एक जागरूक नागरिक के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...