सराईकेला, नवम्बर 2 -- सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्थापना दिवस समारोह के सफल क्रियान्वयन एवं आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में राज्य स्थापना दिवस समारोह से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी गई तथा सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीसी ने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें और तैयारी की जानकारी से जिला मुख्यालय को अवगत कराएं। बैठक में डीसी ने बताया कि जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित नगर भवन (टाउन हॉल) में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें झारखंडी लोकनृत्य, लोकगीत एवं पारंपरिक कला की विविध झलकियां प्रस्तुत की...