रांची, नवम्बर 7 -- रांची। राज्य स्थापना दिवस पर झारखंड चैंबर कई कार्यक्रम करेगा। इसमें साइक्लोथॉन, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधरोपण शामिल हैं। शुक्रवार को चैंबर भवन में अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि यह समय सोचने का भी है कि अगले 25 साल में हमारा प्रदेश कैसे अग्रणी राज्यों में शुमार हो। मौके पर अतुल गेरा ने बताया कि रविवार को चैंबर भवन में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। स्पोर्ट्स उप समिति के चेयरमेन गौतम शाही ने कहा कि 16 नवंबर को साइक्लोथॉन होगा। विजेताओं को मेडल दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...