गढ़वा, नवम्बर 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शनिवार को राज्य स्थापना दिवस पर गढ़वा जिला को कई योजनाओं की सौगात मिली है। स्वीकृत की गई योजनाओं से स्थानीय लोगों के चीर प्रतिक्षित मांग पूरी होगी। स्वीकृत की गई योजनाओं में रंका प्रखंड के बूढ़ापरास से बांदू पथ में बरदरी गांव के कासीसोत नदी में क्षतिग्रस्त पुल का निवनिर्माण, रमकंडा प्रखंड के सूली और गोरेयाकरम के बीच पिपराही नाला पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण, रंका प्रखंड के पुरनापानी टोला में कोरवाधियार नाला पर पुल निर्माण मुख्य रूप से शामिल है। उक्त योजनाओं के अलावा केतार प्रखंड के सिंहपुर में पंडा नदी देवी धाम के पास पुल निर्माण, कांडी प्रखंड के राजाघटहुआं गांव के मेहता टोला पंचायत भवन के पास पंडी नदी पर पुल निर्माण, चिनिया प्रखंड के नकसीली और खुरी गांव के बीच कांके नदी पर पुल निर्माण, रमकंडा प्रखंड क...