रांची, नवम्बर 12 -- खूंटी, संवाददाता। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर 15 नवंबर को उलिहातू में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर बुधवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मंच एवं पंडाल निर्माण, अतिथियों के बैठने की सुविधा, हेलीपैड, पार्किंग स्थल, सुरक्षात्मक प्रबंध, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था एवं साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक कार्य समय सीमा के भीतर और आपसी समन्वय के साथ पूरा किया जाए, ताकि कार्यक्रम भव्य और सुव्यवस्थित त...