रुद्रपुर, नवम्बर 3 -- रुद्रपुर। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर खेल निदेशालय तथा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल विभाग द्वारा ट्राईबल सब-प्लान के अंतर्गत राज्य स्तरीय अनुसूचित जनजाति ओपन बालिका वर्ग वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन 9 एवं 10 नवम्बर, 2025 को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में किया जाएगा। प्रतियोगिता नॉक आउट पद्धति पर खेली जाएगी। इसमें प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी और एक टीम मैनेजर सहित कुल 13 सदस्य होंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने बताया कि सभी प्रतिभागी टीमों को 7 नवम्बर की सायं तक रुद्रपुर पहुंचना अनिवार्य है। प्रतिभागियों को उत्तराखण्ड का स्थायी निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र तथा दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। खेल निदेशालय द्वारा नि...