गिरडीह, नवम्बर 11 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गिरिडीह उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देश पर झारखंड राज्य अलग होने के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गांडेय प्रखंड में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत 11 नवंबर से की जाएगी। कार्यक्रम की जानकारी गांडेय बीडीओ निशात अंजुम ने दी। बीडीओ के पत्र के अनुसार मंगलवार की सुबह 8 बजे रन फोर झारखंड का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि, प्रखंड और अंचल के कर्मी, जेएसएलपीएस और अभिव्यक्ति फाउंडेशन के कर्मी शामिल होंगे। यह दौड़ प्रखंड कार्यालय से मोहदा मोड़ तक होगी। बुधवार को अभिव्यक्ति फाउंडेशन के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के सामने स्ट्रीट डांस का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को प्रखंड कार्यालय गांडेय से चपरा जयंती नदी तक साईकिल रैली निकाली जाएगी। 15 नवंबर राज्य स्थापना दिवस क...