विकासनगर, नवम्बर 9 -- राज्य स्थापना दिवस पर पछुवादून गढ़वाल सभा की ओर से दिनकर विहार स्थित सभा भवन में समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 30 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं और लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। समारोह की शुरुआत वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुरेंद्र कुकरेती, विशिष्ट अतिथि कै. चंदन सिंह सजवाण, सभा अध्यक्ष रोशन नेगी ने शहीदों के चित्रों के समक्ष दीप जलाकर किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत सुर संगम संस्था की नन्हीं कलाकार आलिया सिंह ने गणेश वंदना से की। इसके बाद गढ़वाली लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। संस्था की अध्यक्ष विमला भंडारी ने कहा कि लोक कलाओं के संरक्षण से ही नई पीढ़ी को प्रदेश की मूल संस्कृति की जानकारी होगी। विकास निकेतन पब्लिक स्कूल की छात्...