दुमका, नवम्बर 11 -- दुमका। समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में राज्य स्थापना दिवस (11 से 15 नवंबर) के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने 11 से 15 नवंबर तक प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस झारखंड की पहचान, संस्कृति और उपलब्धियों का प्रतीक है, इसलिए सभी कार्यक्रम व्यवस्थित, आकर्षक और गरिमा के अनुरूप हों। उपायुक्त ने बताया कि 15 नवंबर को कन्वेंशन सेंटर में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही झारखंड की लोक-संस्कृति को प्रदर्शित करने हेतु सांस्कृतिक कार...