गिरडीह, नवम्बर 10 -- सरिया, प्रतिनिध। रविवार को सरिया प्रखंड कार्यालय बीडीओ की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक की गई। बैठक का उद्देश्य राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर होनेवाले कार्यक्रमों की तैयारी, सरकार आपके द्वार अभियान तथा अन्य विकासात्मक विषयों पर चर्चा करना था। बैठक में सभी मुखिया, प्रखंड कार्यक्रम अधिकारी, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक सहित विभिन्न विभागों के संबंधित कर्मी उपस्थित थे। बीडीओ ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी पंचायतों में आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि "सरकार आपके द्वार" अभियान का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना है। इसलिए प्रत्येक पंचायत में लाभुकों की समस्याओ...