जामताड़ा, दिसम्बर 15 -- राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले कर्मियों को डीसी ने किया सम्मानित जामताड़ा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में समाहरणालय परिसर एवं सदर अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों के बीच डीसी रवि आनंद, डीएफओ राहुल कुमार, एसी पूनम कच्छप एवं सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन के द्वारा प्रशस्ति पत्र का वितरण किया। उन्होने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, जिससे कई जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति स्वस्थ एवं तंदुरुस्त है तो उसे स्वेच्छा से रक्तदान अवश्य करना चाहिए...