रुडकी, नवम्बर 8 -- राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर दुर्गा मॉडर्न इंटर कॉलेज में वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ। उत्तराखंड रामनगर बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी और मदरहुड यूनिवर्सिटी के निदेशक दीपक शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित और पुष्पार्चन के साथ हुई। तत्पश्चात सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, कव्वाली, हरियाणवी राजस्थानी और गढ़वाली सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। विनोद प्रसाद सिमल्टी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को देश का उज्जवल भविष्य बताया और विद्यार्थियों को उनके लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मेहनत करने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। मदरहुड यूनिवर्सिटी के निदेश...